Showing posts with label Puspak viman !! पुष्पक विमान. Show all posts
Showing posts with label Puspak viman !! पुष्पक विमान. Show all posts

Thursday, February 18, 2016

Puspak viman !! पुष्पक विमान

!! पुष्पक विमान !!

वाल्मीकीय रामायण उत्तरकाण्ड के पन्द्रहवें सर्ग में लिखा है -

देवोपवाह्यमक्षय्यं सदा दृष्टिमनःसुखम् ॥४०॥ 
बहवाश्चर्यं भक्तिचित्रं ब्रह्मणा परिनिर्मितम् । 
निर्मितं सर्वकामैस्तु मनोहरमनुत्तमम् ॥४१॥ 
न तु शीतं न चोष्णं च सर्वर्त्तुसुखदं शुभम् ॥

ब्रह्मा (विश्वकर्मा) द्वारा निर्मित विमान देवताओं का वाहन न टूटने फूटने वाला, देखने में सदा सुन्दर और चित्त को प्रसन्न करने वाला था । उसके भीतर अनेक प्रकार के आश्चर्यजनक चित्र थे । उसकी दीवारों पर नाना प्रकार के बेल बूटे बने हुये थे, जिससे उसकी विचित्र शोभा हो रही थी । सब प्रकार की अभीष्ट वस्तुओं से सम्पन्न मनोहर और परम उत्तम था । न अधिक ठंडा न अधिक गर्म, किन्तु सभी ऋतुओं में सुखदायक और मंगलकारी था ।

काञ्चनस्तम्भसंवीतं वैदूर्यमणितोरणम् ॥३८॥ मुक्ताजालप्रतिच्छन्नं सर्वकालफलद्रुमम् । 
मनोजवं कामगमं कामरूपं विहंगमम् ॥३९॥  मणिकाञ्चनसोपानं तप्तकाञ्चनवेदिकम् ॥४०॥

उस विमान के खम्भे तथा फाटक स्वर्ण और वैदूर्यमणि के बने हुये थे । वह सब ओर से मोतियों की जाली से ढ़का हुआ था । उसके भीतर ऐसे वृक्ष लगे हुये थे जो सभी ऋतुओं में फल देने वाले थे । उसका वेग मन के समान तीव्र था । यात्रियों की इच्छानुसार सब स्थानों पर जा सकता था । तथा चालक की इच्छानुसार छोटा बड़ा रूप भी धारण कर लेता था । उस आकाशचारी विमान में मणि और स्वर्ण की सी सीढ़ियां तथा तपाये हुए सोने की वेदियां बनी हुईं थीं